गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों से अन्तर्जनपदीय स्थानान्तण होकर आये हुए कुल 352 शिक्षक शिक्षिकाओं का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन कर दिया गया है। इसमें दिव्यांग पुरुष 17, दिव्यांग महिला 05, महिला-267 का बुधवार देर शाम तक विद्यालय आवंटित किया गया।
इसमें जिलाधिकारी द्वारा नामित एसडीएम सालिक राम के पर्यवेक्षण में हुआ। जिसमें प्रभुनाथ चौहान डायट, सैदपुर वंदना भारती, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कालेज डा. संगीता मौर्या विभागाध्यक्ष हिन्दी राजकीय महिला पीजी कालेज,बीएसए हेमन्त राव सहित आदि मौजूद रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें