जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रों को पास करने के लिए पैसे की डिमांड करने के केंद्राध्यक्ष के वायरल वीडियों को कुलपति ने संज्ञान में लिया है।
आरोपी केंद्राध्यक्ष को हटाते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके साथ ही जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया।
फार्मेसी संस्थान के असिस्टेंट प्रोफेसर एव परिसर परिक्षाओं के केन्द्राध्यक्ष डॉक्टर विनय वर्मा का छात्रों से पुरानी मोबाइल बदलने वापस करने के नाम पर पैसे की बातचीत करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। कुलपति प्रोफ़ेसर वन्दना सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए डा विनय वर्मा को केंद्राध्यक्ष पद से हटा दिया और उनसे तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय का कमेटी का गठन किया है।
रजिस्ट्रार महेंद्र कुमार ने डॉ विनय वर्मा को पत्र जारी करते हुए कहा है कि तीन दिन में आप आरोपों पर स्पष्टीकरण दीजिए। नया केंद्राध्यक्ष रज्जू भैया संस्थान के डॉ श्याम कन्हैया को नियुक्त किया गया है। इस बारे में कुलसचिव महेंद्र कुमार ने पत्र जारी करते हुए बताया कि उन्हें केंद्राध्यक्ष से हटकर हटा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस मामले पर आरोपी डॉक्टर विनय वर्मा का कहना है कि यह वीडियो बहुत पुराना है और इसके साथ छेड़छाड़ की गई है। मेरे ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है। उसे समय जो भी बातें हुई थी सब एक हंसी मजाक में हुई थी। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें