बाइक सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 40 हजार नकदी व मोबाइल लूट कर फरार

बाइक सवार बदमाशों ने असलहे से आतंकित कर 40 हजार नकदी व मोबाइल लूट कर फरार


जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के उसरहटा गांव के समीप नहर की पुलिया के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाश असलहा दिखाकर 40 हजार नकद व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई।

गांव निवासी आदिल बुधवार की दोपहर करीब ढाई बजे बाइक से उसरहटा रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी काम से जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि ईदगाह के समीप ओवरटेक कर बाइक सवार दो बदमाशों ने असलहा दिखाकर भयभीत कर 40 हजार नकद व पास में रखा मोबाइल लूटकर रफीपुर की तरफ भाग गए। पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अगल-बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज से सच्चाई सामने आ जाएगी। तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने