हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने 14 एकड़ जमीन पर दिलाया कब्जा,20 थानों की पुलिस रही मौजूद

हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने 14 एकड़ जमीन पर दिलाया कब्जा,20 थानों की पुलिस रही मौजूद


आजमगढ़ । जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मेंहनाजपुर में हाईकोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम ने 14 एकड़ जमीन पर रूपाली कंस्ट्रक्शन को कब्जा दिलाया। जीयनपुर बाजार से एक किमी. दूरी पर दोहरीघाट रोड पर करोड़ो रुपये की भूमि है। जिसको रुपाली कन्स्ट्रक्शन ने लिया था। उसी भूमि पर 49 किसानों ने भी बैनामा लिया था। जिसके वजह से दोनों पक्ष में विवाद व मुकदमें बाजी भी थी। दोनों पक्ष कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे थे। कई बार आमने-सामने आ गये। एक पक्ष के अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि एक मुकदमा उपजिलाधिकारी सगड़ी के यहां था। जिसको तत्कालीन एसडीएम राजीव रतन सिंह ने कुछ दिन पूर्व बैनामेदार 49 किसानों का नाम खारिज कर दिया था। एसडीएम के यहां खारिज होने के बाद पीड़ित ने आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर मनीष चौहान के यहां न्याय की गुहार लगाई। कमिश्नर के यहां से खारिज होने के बाद किसान हाईकोर्ट चले गए जहां पर यह वाद लंबित चल रहा था।

रूपाली कंस्ट्रक्शन भी गया कोर्ट
वहीं इस मामले में रूपाली कंस्ट्रक्शन के लोग भी हाईकोर्ट चले गए। जिसके बाद हाईकार्ट ने कब्जा दिलाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर एसडीएम सगड़ी डा. अतुल गुप्ता, कोतवाली प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय सहित कई थानों की फोर्स, पीएसी, महिला पुलिस के साथ रूपाली कंस्ट्रक्शन को कब्जा दिलाया। हालांकि दूसरा किसानों का पक्ष मुकदमें का हवाला देकर इस कब्जे को रूकवाने के प्रयास में लगा रहा पर प्रशासन की टीम के आगे एक न चली। साभार डीबी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने