छात्रा से छेड़खानी के प्रकरण में जलालपुर एसओ समेत पांच आरोपियों पर छेड़खानी समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज

छात्रा से छेड़खानी के प्रकरण में जलालपुर एसओ समेत पांच आरोपियों पर छेड़खानी समेत विभिन्न आरोपों में केस दर्ज


जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के एक गांव में पिटाई के बाद छात्रा से छेड़खानी के मामले में कोर्ट सख्त है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) ने जलालपुर एसओ समेत पांच आरोपियों पर मारपीट, छेड़खानी समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में 30 सितंबर तक रिपोर्ट तलब की गई है।
जलालपुर क्षेत्र में एक गांव निवासी ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उसका पड़ोसी राधेश्याम दबंग किस्म का व्यक्ति है। जलालपुर थानाध्यक्ष की शह पर उसने 19 सितंबर को पांच-छह पुलिसकर्मियों के साथ उसकी जमीन पर जबरन खड़ंजा बिछाने की कोशिश की। विरोध करने पर सारे आरोपी उसके मकान में घुस गए। आरोपियों ने उसकी नाबालिग पुत्री को पीटकर उससे छेड़खानी की। उसके कपड़े फाड़ दिए। वे उसे लेकर जलालपुर थाने चले गए जहां उन्होंने उसे बंद कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि एसओ की शह पर उसकी जमीन पर दबंग पड़ोसी ने कब्जा कर लिया। उसके घर में तोड़फोड़ भी की गई।

पीड़ित ने बताया कि डीएम के आदेश पर उसकी नाबालिक पुत्री का मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोप लगाया कि आरोपियों के खिलाफ उसने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। साभार एचटी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने