अश्लील वीडियो कॉल पर बात करना अधेड़ को पड़ा भारी,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे लगभग 64 हजार रुपये

अश्लील वीडियो कॉल पर बात करना अधेड़ को पड़ा भारी,वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगे लगभग 64 हजार रुपये

जौनपुर। बरसठी क्षेत्र में अश्लील वीडियो कॉल पर बात करना एक 55 वर्षीय व्यक्ति को महंगा पड़ गया। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ठगों ने 63 हजार नौ सौ 99 रुपये यानी करीब 64 हजार रुपये अपने खाते मंगा लिया।

50 हजार रुपये की और मांग करने पर उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति के मोबाइल पर 31 अगस्त को वीडियो कॉल आई। रिसीव करने पर उधर से एक महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगी। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने तीन बार में 63 हजार 999 रुपये भेज दिया। दोबारा 50 हजार रुपये की मांग करने पर पैसा देने में असमर्थता जताया तो उन लोगों ने साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर से शिकायत करने व वीडियो वायरल की धमकी दी। जिस पर उक्त व्यक्ति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने