आजमगढ़ । जिले के एसपी अनुराग आर्य ने जिले की बेहतर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 10 पुलिस कर्मियों के कार्यों में फेरबदल किया है। इस फेरबदल में सात इंस्पेक्टरों और तीन सब इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। जिले के अतरौलिया और जहानागंज थाने पर तैनात क्रमश: प्रवेन्द्र कुमार सिंह और संजय सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है।
इन इंस्पेक्टरों के कार्यों में हुआ फेरबदल
जिले के एसपी अनुराग आर्य ने मीडिया सेल में तैनात रहे दिलीप कुमार सिंह को जहानागंज थाने का प्रभारी बनाया है। जबकि जहानागंज थाने पर तैनात रहे संजय सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। एसपी के पीआरओ रहे विजय प्रताप सिंह को अतरौलिया थाने का प्रभारी बनाया है। जबकि अतरौलिया थाने पर तैनात रहे प्रमेन्द्र कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच भेजा गया है। तरवां थाने पर तैनात संजय कुमार पाल को रौनापार थाने का प्रभारी बनाया गया है जबकि रौनापार थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर राम प्रसाद बिंद को तरवां थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुबारकपुर थाने पर तैनात इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह को एसपी का पीआरओ वन बनाया गया है जबकि कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार पाठक को पीआरओ द्वितीय बनाया गया है। तरवां थाने में तैनात अशोक कुमार तिवारी को मुबारकपुर थाने में तैनात किया गया है जबकि जीयनपुर में तैनात संजय कुमार सिंह को मुबारकपुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। साभार डीबी।
![]() |
एसपी आजमगढ़, अनुराग आर्य |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें