थानाध्यक्ष और सिपाहियों ने सब्जी विक्रेता जमील व उसकी पुत्री की किया पिटाई, सब्जियां फेंकी,ठेला भी तोड़ा,देखे वीडियो

थानाध्यक्ष और सिपाहियों ने सब्जी विक्रेता जमील व उसकी पुत्री की किया पिटाई, सब्जियां फेंकी,ठेला भी तोड़ा,देखे वीडियो

जौनपुर। बरसठी के आलमगंज बाजार में थानाध्यक्ष और सिपाहियों ने सब्जी विक्रेता जमील व उसकी पुत्री की पिटाई कर दी। सब्जियां फेंक दी और ठेला भी तोड़ द‍िया। पुलिस पर जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया गया है।

लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस ने उनकी भी पिटाई की। जमील व सिकंदर के बीच भूमि विवाद चला आ रहा है। मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित परिवार व बाजारवासी न्याय की गुहार लगाने शनिवार को सीओ मड़ियाहूं के पास गए हैं। पुलिस की कार्ररवाई से लोगों में आक्रोश है। साभार जेएनएन।

देखे वीडियो 👇
https://youtu.be/lowYzSRnmqA?si=gNG3lnQrzDuQjKAl

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने