6 बच्चो की मां भांजे के साथ फरार,पीड़ित पति थाने पहुंचकर लगाई गुहार,जाने मामला

6 बच्चो की मां भांजे के साथ फरार,पीड़ित पति थाने पहुंचकर लगाई गुहार,जाने मामला

आगरा। थाना डौकी क्षेत्र के एक गांव से भांजे के साथ 6 बच्चो की मां फरार हो गई। जब वो घर से गई तो पति नहीं था। मासूम बच्चों को उसने अकेला छोड़ा और भांजे का हाथ थाम लिया। पति घर वापस आया तो उसे बच्चे रोते बिलखते मिले।

इसके बाद पत्नी की तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिली। बच्चों ने जब उसे बताया कि वो किसके साथ गई है तो पति अपने भांजे के घर पहुंचा, लेकिन वे दोनों वहां भी नहीं मिले।
यहां का है मामला
जानकारी के मुताबिक थाना डौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव से 21 सितंबर को 6 बच्चो की मां भांजे के साथ फरार हो गई। वहीं पीड़ित पति ने थाना डौकी तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 21 सितंबर को वह अपनी रिश्तेदारी में गया था और पत्नी और बच्चे घर पर थे, तभी बल्केश्वर के अनुराग नगर का रहने वाला उसका भांजा सोनू पुत्र चरन सिंह घर आया।
भांजा ले गया पत्नी
पीड़ित पति ने बताया कि भांजे ने पत्नी को अपनी बातों में उलझाया और उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। जब वो शाम को घर वापस आया तो बच्चे भूख से रोते-बिलखते हुए मिले। घर में पत्नी नहीं थी। उसने बच्चों से पूछा तो पता चला कि पत्नी सोनू के साथ गई है। वो पत्नी की तलाश करते हुआ सोनू के घर पहुंचा, लेकिन वो घर पर नहीं था।
पत्नी के लिए भटक रहा पति
पीड़ित ने बताया कि सोनू के घरवालों ने भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी। वो पिछले 6 दिनों से पत्नी की तलाश कर रहा है, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। वहीं पत्नी के घर न आने की वजह के बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़ित पति ने थाना डौकी में भांजे सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साभार ए यू।

फाइल फोटो, साभार पत्रिक

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने