जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के उचौरा बाजार में गुरुवार की रात करीब आठ बजे रोडवेज की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी थी। जिनके शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में पुलिस व परिवार के लोग जुटे रहे।
घटना से परिवार के लोगों का रो रो बुरा हाल था। जानकारी के अनुसार कुड़रिया गांव निवासी राहुल सरोज (31) पुत्र नन्हेराम सरोज व दिनेश कुमार पटेल (33) पुत्र गिरिजाशंकर पटेल एक ही बाइक से मुंगराबादशाहपुर किसी काम से गए थे। काम समाप्त कर दोनों घर वापस लौट रहे थे। उचौरा बाजार के पास पीछे से आलमबाग डिपो की रोडवेज बस आ गयी। बस लखनऊ से वाराणसी जा रही थी। बाइक सवार दोनों युवर बस की चपेट में आ गए। दोनों बाइक से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया ले गयी। डाक्टर ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया । सूचना पर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया व सीओ अतर सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे। पंवारा पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। बस थाने में खड़ी करा दी गयी है। मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें