मदरसे में पढ़ने वाले इमाम ने 9 साल की बच्ची के साथ किया बलात्कार,केस दर्ज,आरोपी फरार

मदरसे में पढ़ने वाले इमाम ने 9 साल की बच्ची के साथ किया बलात्कार,केस दर्ज,आरोपी फरार

मुजफ्फरनगर। जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र में एक मदरसा के इमाम पर 9 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पुलिस के संज्ञान में मामला के आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

आरोपी अभी फरार है.

पीड़िता की बहन ने शिकायत में कहा कि आरोपी इमाम मदरसा में छोटे-छोटे बच्चों को अलग से पढ़ाने के लिए बुलाता था. शनिवार को भी उसने बच्चों को बुलाया. पढ़ाई खत्म करने के बाद मौलाना ने एक बच्ची को रोक लिया और बाकी बच्चों को भेज दिया. इसके बाद एक अलग कमरे में लेकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने घर पहुंचकर मौलाना की हरकत के बारे में बताया. उसने घरवालों को बताया कि मौलाना इरफान ने उसके साथ गंदी हरकत की है.

बच्ची के परिजन जब मदरसा पहुंचे तो वह फरार हो गया था. बच्ची को लेकर परिवार के सदस्य थाने पहुंचे. थाने में इमाम के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल भेजा गया है. साभार एलआर।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने