मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, हमलावर घटना के बाद फरार

मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने मारी गोली, हमलावर घटना के बाद फरार

जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के वीरपालपुर मोड़ के पास शनिवार की रात एक मेडिकल स्टोर संचालक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायलावस्था में उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया गया। पुलिस ने दूसरे दिन भाई की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की छानबीन में लगी हुई है।

खुटहन थाना क्षेत्र के जगजीवन पट्टी गांव निवासी अरविंद तिवारी (44) रामनगर बाजार में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। प्रतिदिन की तरह साढ़े आठ बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वीरपालपुर मोड़ से घर की तरफ मुड़े। वैसे ही पीछे से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने लक्ष्य कर गोली मार दी।

गोली अरविंद के दाहिने हाथ में लगी तथा छर्रा पेट में भी जाकर लगा है। इससे वह बाइक लेकर गिर पड़े। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए। इसके बाद अरविंद खेत के रास्ते घर पहुंचे, जहां परिजन देखकर दंग रह गए।

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। यहां से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खुटहन योगेंद्र सिंह सीएचसी बदलापुर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।

घटना घनश्यामपुर पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूर समरत्थी शिक्षण संस्थान के सामने की है। रविवार को भाई आनंद तिवारी की तहरीर पर बदलापुर कोतवाली में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसके पूर्व भी अरविंद तिवारी को दिसंबर 2022 में बदमाशों ने वीरपालपुर के पास तमंचा सटा दिया था। इस बाबत बदलापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद घटनाक्रम के कारणों की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने