गाजीपुर। रायफल क्लब में डीएम आर्यका अखौरी ने मंगलवार को मिशन कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कराए गए काम की बिंदुवार जानकारी ली।
भांवरको,बाराचवर व जखनिया ब्लॉक में धीमी प्रगति पर वह नाराज दिखीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और उनसे स्पष्टीकरण मांगा। डीएम ने बाराचवर के बीईओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने मातहतों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मिशन कायाकल्प के सभी 19 बिंदुओं को विद्यालयों में पूरा किया जाए। इसमें कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मिशन कायाकल्प से जुड़े बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे तालमेल संग बेहतर कार्य करें। कहा कि मिशन कायाकल्प मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं में एक है। डीएम ने कहा कि मिशन कायाकल्प के तहत प्राथमिक स्कूलों में टाइल्स, रैंप निर्माण, इंटरलॉकिंग, विद्युतीकरण, शुद्ध पेयजल, शौचालय निर्माण समेत अन्य काम निर्धारित समय पर पूरे किए जाएं। कहा कि जिन ब्लॉकों में दिव्यांग शौचालय निर्माण अधूरा है वहां मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तेज काम कराया जाए। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। साभार एचटी।
![]() |
डीएम गाजीपुर, आर्यका अखौरी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें