क्लिनिक से घर लौटते वक्त डॉक्टर की दबंगों ने पीट पीट कर किया घायल

क्लिनिक से घर लौटते वक्त डॉक्टर की दबंगों ने पीट पीट कर किया घायल

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बीतीरात क्लिनिक से घर लौटते वक्त एक युवक को दबंगों ने पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

मामले में पुलिस ने आरोपी युवकों की तलाश में रात में दबिश दी। सभी घर छोड़कर फरार हैं।
बराई गांव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र आंनद बनवासी नाऊपुर गांव स्थित अपने क्लिनिक से रात नौ बजे वापस लौट रहा था। आरोप है पुरानी रंजिश को लेकर बराई गांव के ही गौतम यादव, प्रदीप यादव, राजू यादव और महेंद्र सोनकर ने उसे बिसुई गांव के पास घेर कर लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे देवेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए। रात में ही दो दर्जन की संख्या में वनवासी थाने पहुच कर हंगामा करने लगे, आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। सूचना कर बाद पुलिस ने रात में ही सभी आरोपियों के घर दबिश दी। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हैं। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने