आजमगढ़ । जिले की पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सात अगस्त को बरदह थाने में पीड़िता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई की तीन अगस्त को दोपहर मेरी बहन घर से खाता खुलवाने के लिए निकली। तब से अभी तक वापस नहीं आई। परिजनों की इस शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस की इस विवेचना में मिलन का नाम आया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी की हो रही थी तलाश
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर जुबैर अहमद ने बताया कि पीड़िता को बरामद कर जब पीड़िता का मेडिकल कराया गया तो रेप की पुष्टि हो गई। जिसके बाद अपहरण की धाराओं के साथ रेप और पाक्सो एक्ट की धाराओं में वृद्धि की गई। इसी क्रम में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी मिलन को बंधवा तिराहे के पास से हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें