चाकूबाजी की घटना में हुए मौत के प्रकरण में आरोपी समेत पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाकूबाजी की घटना में हुए मौत के प्रकरण में आरोपी समेत पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में बृहस्पतिवार की रात चाकूबाजी की घटना में अनुराग चौहान (24) की मौत हो गई थी। इस घटना में घायल दो लोगों का इलाज अभी चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात की गई है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविशंकर और सुमंत के बीच पैसे के विवाद को लेकर बृहस्पतिवार की रात कहासुनी हुई थी। इस दौरान चाकूबाजी भी हुई। मारपीट में 24 वर्षीय अनुराग की मौत हो गई थी। जबकि उसके चचेरे भाई राजेश चौहान का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सुमंत चौहान की हालत नाजुक बनी है। जिसका इलाज वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। सीओ सदर संत प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि पांच लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी जांच की जा रही है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने