कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,एसपी ने किया लाइन हाजिर

कार्य में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर गिरी गाज,एसपी ने किया लाइन हाजिर

गाजीपुर। मरदह थानाध्यक्ष राजेश मौर्या को पुलिस कप्तान ओमवीर सिंह ने शुक्रवार की देर रात लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही गाजीपुर कोतवाली में तैनात में अतिरिक्त निरीक्षक सुरेन्द्रनाथ सिंह को मरदह थानाध्यक्ष के पद पर तैनाती कर दी।

बताया जा रहा है कि बीते महीने छात्र शिवमूरत राजभर की गोली मारकर हुई घटना में लापरवाही बरतने पर एसपी खासा नाराज थे। इसको लेकर वह कई बार अल्टीमेटम दे चुके थे। वहीं चर्चा यह भी है कि राजेश मौर्या उच्चाधिकारियों का फोन उठाने में भी लापरवाही करते थे। इसी को लेकर एसपी ने कार्रवाई की है। साथ ही अन्य थानाध्यक्षों को भी लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है। साभार एचटी।

एसपी गाजीपुर,ओमवीर सिंह

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने