झांसी । जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जहां एक युवक को रस्सी से बांधकर जमीन पर घसीटा गया और चप्पलों से उसकी पिटाई भी की गई. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने घर में एक प्रेमी जोड़े को मिलवा रहा था.
इतने में लड़की के परिजन पहुंच गए फिर जमकर बवाल हुआ. पीड़ित झोलाछाप डॉक्टर बताया जा रहा है.
यह मामला मऊरानीपुर मोहल्ला शिवगंज का हैं. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले युवक के हाथ पैर रस्सी से बांधे गए. फिर महिला ने चप्पलों से पीटा और जमीन से घसीटते हुए उसे घर से बाहर लेकर गए. इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों मोबाइल पर कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
डॉक्टर को चप्पलों से पीटा फिर जमीन पर घसीटा
बताया जा रहा है कि पीड़ित पेश से डॉक्टर है और झांसी रोड रतोसा तिगैला पर अपना क्लीनिक चलाता है. वह अपने घर पर एक प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात करवा रहा था. जैसे ही इसकी भनक लड़की के परिवारवालों को लगी उन्होंने जमकर उसकी धुलाई कर दी. डॉक्टर को पकड़कर चप्पल से पीट दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी का कहना है कि एक डॉक्टर को चप्पलों से पीटकर जमीन पर घसीटा गया. इस मामले की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. साभार आज तक।
देखे वीडियो👇
https://twitter.com/Pushpendrayad13/status/1699004952138633238?t=DI-VGd84_ZbUM3tQxD7hog&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें