पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव और डीजीपी का फूंका पुतला

पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घटना से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव और डीजीपी का फूंका पुतला

जौनपुर। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज की घटना को लेकर अधिवक्ताआ आंदोलित हैं। मंगलवार को दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश व पुलिस महानिदेशक का पुतला फूंककर परिसर में चक्रमण कर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया।

छह सितंबर को भी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।
अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ के डीएम व एसपी का स्थानांतरण किया जाए। लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज हो, वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस हों, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो, घायल वकीलों को मुआवजा दिलाया जाए। मंगलवार को अध्यक्ष जितेंद्र नाथ उपाध्याय व मंत्री अनिल सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुतला फूंका व विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सुभाष यादव, अनिल सिंह, हिमांशु श्रीवास्तव, शरदेंदु चतुर्वेदी, अजीत सिंह, अश्वनी मिश्र, सुरेंद्र मिश्र, ध्यान चंद ओझा, प्रभात मिश्रा राजकुमार यादव, संदीप यादव, हंसराज चौधरी, अरविंद सिंह, घनश्याम ओझा, सुजीत निषाद आदि मौजूद थे।
मछलीशहर प्रतिनिधि के अनुसार-- बार के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद के नेतृत्व में अधिवक्ताओं नारेबाजी की। महामंत्री बनवारी राम मौर्य, अशोक श्रीवास्तव, सुरेंद्र मणि शुक्ला, हरि नायक तिवारी, सरजू प्रसाद बिंद, हरि शंकर यादव, शिव प्रसाद मौर्य, रतन लाल गुप्ता, सुरेंद्र बहादुर, अरविंद यादव, नंद लाल आदि मौजूद थे। इसी तरह ग्राम न्यायालय मछलीशहर के अधिवक्ताओं ने भी नारेबाजी की करते हुए पुतला फूंका। इस मौके पर अध्यक्ष फूलचंद्र मौर्य , मंत्री दीपक शुक्ल, अशोक विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद थे। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने