आजमगढ़ । जिले के महाराजगंज थाने की पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पीड़िता के परिजनों ने चार दिन पूर्व महाराजगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि दिवेश कुमार मेरी नाबालिग बेटी को कहीं बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करने के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए पीड़िता को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता का कराया जा रहा मेडिकल
इस मामले की विवेचना कर रहे सब इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई। बरामद पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पर आगे धाराओं की वृद्धि की जाएगी। आरोपी को परशुरामपुर बाजार से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें