अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोरने वाले हाकी खिलाड़ी पवन राजभर हुए सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोरने वाले हाकी खिलाड़ी पवन राजभर हुए सम्मानित

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के भदैला गांव निवासी व मेघबरन स्टेडियम करमपुर के खिलाड़ी रहे, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोरने वाले हाकी खिलाड़ी पवन राजभर को रविवार को सुहेलदेव राजभर अधिकार मंच ने सम्मानित किया।

वक्ताओं ने कहा कि जिन विपरीत परिस्थितियों से लड़ कर पवन ने हाकी के अंतर्राष्ट्रीय जगत में अपने प्रदर्शन का सिक्का जमाया है। वह अत्यंत सराहनीय है। पवन से राजभर समाज के अन्य प्रतिभाशाली युवाओं को सीख लेनी चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सर्वेश भारद्वाज, राजन राजभर, रामनारायण राजभर, कृष्ण कुमार, सर्वेश कुमार, जयकुमार राजभर, अभय कुमार राय, डा. नितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने