ग्राम पंचायत की परती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जे का मामला आया सामने,सूचना के बाद भी कार्य जारी

ग्राम पंचायत की परती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जे का मामला आया सामने,सूचना के बाद भी कार्य जारी

जौनपुर। थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के केशवपुर ग्राम पंचायत के प्रधान संतोष मौर्य ने एक व्यक्ति पर नवीन परती सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण कर कब्जे का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

प्रधान ने बताया कि केशवपुर में जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद तिराहे के पास नवीन परती की आठ बिस्वा सरकारी भूमि है। जिस पर एक व्यक्ति निर्माण करवा रहा है। प्रधान का कहना है कि अवैध निर्माण कार्य होने की लिखित सूचना गौराबादशाहपुर थाना और तहसील दिवस में एसडीएम सदर को भी दिया गया। फिर भी निर्माण कार्य जारी है। प्रधान ने मछलीशहर सांसद बीपी सरोज को इस प्रकरण से अवगत कराया। जिसपर सांसद ने भी डीएम अनुज कुमार झा को पत्र लिखकर अवैध निर्माण रोकने को कहा है। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने