जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एलकेजी में पढ़ने वाला मासूम जिस ऑटो से स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहा था उसी से दबकर उसकी मौत हो गई।
इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पवांरा थाना क्षेत्र के भटेवर गांव निवासी एलकेजी के छात्र की मंगलवार दोपहर ऑटो से कुचलकर मौत हो गई। पांच वर्षीय आयुष पुत्र रविन्द्र चौहान कलावती मार्डन पब्लिक स्कूल भटेवरा में एलकेजी का छात्र था। स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को बस के बजाय आटो से घर भेजा जा रहा था।
आयुष आगे वाली सीट पर बैठा था। आटो के असंतुलित होने पर छात्र गिर गया, जिससे उसी आटो से कुचलकर उसकी मौत हो गई।अन्य बच्चों के शोर मचाने पर मासूम को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने मत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभीतक कोई तहरीर नहीं मिली है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें