धारदार हथियार से हुई महिला के मौत के प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले दरोगा निलंबित

धारदार हथियार से हुई महिला के मौत के प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले दरोगा निलंबित

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पांडेय का पुरा लख्मी रोहुवार गांव के पास सोमवार को दिन में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी अनुराग आर्य ने चौकी प्रभारी महुला को निलंबित कर दिया है।

मृतका के पति की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।
लख्मी रोहुवार पांडेय का पुरा गांव में दो पक्षों के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था। चार-पांच दिन पूर्व भी विवाद हुआ था और मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों के चार-पांच लोगों का 151 में चालान कर दिया था। इसके बाद सोमवार को दिन में एक पक्ष की शीला अपने पति अभिमन्यु के साथ लाटघाट बाजार से घर जा रही थी। रास्ते में रोक कर विपक्षियों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पति तो सड़क किनारे स्थित गड्ढे में गिर गया, जिससे वह बच गया लेकिन शीला के पेट, सिर व पैर में कई जगहों पर हमलावरों ने वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में अभिमन्यु की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। नामजद किए गए लोगों में स्वामीनाथ, अतुल, विपुल, विवेक व मुस्कान शामिल है। इसमें दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की कवायद में जुटी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस ने तीन टीम लगाया है।
लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी हुई कार्रवाई
आजमगढ़। महिला की सरेराह धारदार हथियार से हमला कर हत्या के मामले में निश्चित तौर से पुलिस की लापरवाही की बात सामने आई थी। एसपी ने इसकी जांच सीओ सगड़ी से कराया। सीओ सगड़ी की रिपोर्ट में चौकी प्रभारी महुला की लापरवाही सामने मिली। जिस पर एसपी अनुराग आर्य ने मंगलवार को दिन में चौकी प्रभारी महुला को निलंबित करते हुए विभागीय जांच की संस्तुति कर दी है।
आबादी की जमीन के विवाद को लेकर महिला की हत्या की गई है। तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी समेत दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर दी गई है। सीओ की जांच में चौकी प्रभारी महुला के लापरवाही की बात सामने आई है, जिस पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने