जौनपुर की सड़के जल्द होगी ट्रैफिक सिग्नल से लैश,वाराणसी से आई टीम ने किया सर्वे

जौनपुर की सड़के जल्द होगी ट्रैफिक सिग्नल से लैश,वाराणसी से आई टीम ने किया सर्वे

जौनपुर। शहर में ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी लगाने के लिए वाराणसी से आई नामित संस्था ने मंगलवार को शहर के प्रमुख चौराहों का सर्वे किया। यह कार्य विनियमित क्षेत्र से 4.70 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

इससे शहर में जाम की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी।
शहर में ट्रैफिक सिग्नल व सीसीटीवी लगाने के लिए कमिश्नर वाराणसी के यहां से मंजूरी मिलने के बाद स्मार्ट सिटी वाराणसी संस्था की टीम मंगलवार को जौनपुर पहुंची। जिला प्रशासन की तरफ से सिटी मजिस्ट्रेट जलराजन चौधरी, सीओ यातायात देवेश सिंह, जेई मिथिलेश कुमार संस्था के फील्ड सुपरवाइजर शीतलाल मौर्या के साथ नगर के सिपाह तिराहा, वाजिदपुर तिराहा, नईगंज तिराहा, मुरादगंज तिराहा, चहारसू तिराहा, लाइन बाजार तिराहा, जेसीज चौराहा, पालिटेक्निक चौराहा, ओलंदगंज चौराहा, कोतवाली चौराहा, अंबेडकर चौराहा पहुंचकर सर्वे कराए। विनियमित क्षेत्र के जेई मिथिलेश कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान में पीपीटी व कंट्रोल रूम बनाने को लेकर नापी की गई। ये काम एक माह के अंदर शुरू हो जाएंगे, इसके साथ ही छह महीने में कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। कार्य पूर्ण होने के बाद संस्था ही पांच वर्ष तक इसका संचालन करेगी। इस मौके पर यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ला, राम प्रकाश, सुशील यादव आदि रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने