दूसरी शादी का विरोध करना महिला को पड़ा भारी,पति और सास ने मारा पीटा और लोहे की राड से जलाया

दूसरी शादी का विरोध करना महिला को पड़ा भारी,पति और सास ने मारा पीटा और लोहे की राड से जलाया

जौनपुर। बरसठी थाना के बारीगांव की एक महिला ने अपने पति और सास पर मारने पीटने और लोहे के राड से जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। गांव की महिला ने शिकायत किया है कि पति दूसरी शादी करने को लेकर प्रताड़ित करते थे।

31 अगस्त को पति और सास ने कमरा बंद करके लोहे का राड लाल करके उसी से शरीर के कई स्थानों पर जला दिया। पीड़िता बेहोश हो गई। आस पास के लोगों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी। माके वाले मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दिए और मेडिकल करवाये। पीड़िता के अनुसार पति दूसरी शादी करना चाहता है, जिसका वह विरोध कर रही है। एसआई धर्मदेव प्रसाद ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने