दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुल्डोजर

आजमगढ़। नगरपालिका ने बुधवार को कलक्ट्रेट से चर्च चौराहे तक सड़क किनारे पटरियों पर किया गया अतिक्रमण हटवा दिया। पुलिस फोर्स के साथ नगरपालिका के कर्मचारियों ने जेसीबी से पटरी दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध निर्माण तोड़ दिया।

ठेला, खोमचा और पटरी दुकानदारों को हटा दिया गया। दुकानदार अपना सामान बचाने की जुगत में लगे रहे। नगर पालिका परिषद के ईओ मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारी सिविल लाइंस चौकी की पुलिस के साथ सुबह दस बजे के बाद कलक्ट्रेट चौराहे पर पहुंचे। इसके बाद एकतरफ से अतिक्रमण हटाया जाने लगा। कलक्ट्रेट पर सब्जी दुकानदारों द्वारा अवैध तरीके से रखा गया टीनशेड तोड़कर हटा दिया गया। कार्रवाई की जानकारी होते ही पटरी दुकानदारों में खलबली मच गई। वे अपना सामान लेकर इधर-उधर भागने लगे। कलक्ट्रेट के रिक्शास्टैंड के पास से कर्मचारियों ने सड़क से पूरी तरह अवैध कब्जा हटा दिया। इसके बाद गुमटी और ठेला-खोमचा दुकानदारों को हटाते हुए नपा की टीम दीवानी कचहरी की तरफ बढ़ी। रास्ते में जहां भी सड़क पर अतिक्रमण दिखा, नगरपालिका के कर्मचारियों ने बुलडोजर से उसे ढहा दिया। जेसीबी से दुकानों का अवैध निर्माण तोड़ा गया। गुमटियों के साथ फर्जीचर भी हटा दिए। कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। उधर, मामले की जानकारी होने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पदमाकरलाल वर्मा ने मौके पर कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की। नगरपालिका के ईओ मनोज सिंह ने बताया कि 15 सितंबर तक लगातार अभियान चलाया जाएगा। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने