संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव

जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुकुहा गांव में बुधवार की शाम किशोरी का फंदे से शव लटकता मिला। घटना का कारण नहीं पता चल सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुकुहा गांव निवासी सिखा राजभर(17) पुत्री सभाजीत राजभर बुधवार की शाम अपने घर में थी, उस समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे। इस दौरान सिखा राजभर ने पंखे में रस्सी बांधकर फंदा लगा ली। घर के सदस्यों ने कमरे का दरबाजा बंद देखा तो किसी तरह खोलकर अंदर गए। जहां किशोरी रस्सी के फंदे पर लटक रही थी।

आनन-फानन में परिजन स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए, जहां चिकित्सकों ने सीखा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका दो बहन, एक भाई थे। सीखा के पिता रोजी रोजगार के सिलसिले में परदेश रहते हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है ना तो कोई तहरीर मिली है। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने