बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली की इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी यूपी में चर्चा का विषय बनी हुई है। इकरा के पिता ने आकाश पर पॉक्सो एक्ट लगवाकर उसे 4 महीने जेल में तक कैद रखवाया, लेकिन जब वो जमानत पर बाहर आया, तो इकरा ने प्यार का साथ दिया और आश्रम में उसके हाथ से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया। यही नहीं अब इकरा ने अपना नाम बदलकर प्रीति रख लिया है।
इकरा बी बरेली के सिरौली की रहने वाली है। यह रामपुर जिले के स्वार टांडा क्षेत्र से सटा एक कस्बा है। आकाश वॉलीबॉल खेलने सिरौल जाता था। यहीं दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार।
जब आकाश वॉलीबॉल खेलता था, तब इकरा अपने घर की छत से उसे निहारा करती थी। बाद में दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर एक्सचेंज किया।
वर्ष, 2021 में इकरा और आकाश घर से भाग गए थे। तब इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया था।
आकाश को पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया था। आकाश 4 महीने बाद जमानत से छूटकर बाहर आया था।
जब आकाश जेल से जमानत पर बाहर आया, तब इकरा नाबालिग थी। लिहाजा शादी नहीं कर सकती थी। उसने इंतजार करना मुनासिब समझा।
इकरा को 2 साल तक आर्य समाज के अनाथालय में रहना पड़ा था। क्योंकि वो घर जाना नहीं चाहती थी।
पिछले दिनों जब इकरा को बालिग होने पर आर्य समाज के अनाथालय से छुटकारा मिला, तब उसने बरेली के अगस्त मुनि आश्रम में आकाश के साथ 7 फेरे ले लिए। पंडित केके शंखधार ने हिंदू रीति-रिवाज से उनकी शादी कराई। साभार एएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें