जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के तरहटी (किल्हापुर) गांव में जमीन की पैमाइश के दौरान सोमवार को यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव और ग्राम प्रधान के बीच झड़प हो गई। सूचना पर एसडीएम व सीओ मौके पर पहुंचे।
किसी तरह से दोनों पक्षों को शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस की निगरानी में यूपी के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव और ग्राम प्रधान के बीच झड़प का काम शुरू हुआ। उधर, प्रधान ने मामले में तहरीर दी।
गांव के अनमोल दुबे व संतोष उपाध्याय समेत कुछ लोगों ने पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव व उनके परिवार पर सरकारी जमीन, मंदिर की जमीन, शौचालय तथा रास्ते पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तहसील प्रशासन ने सोमवार को पैमाइश की तिथि निर्धारित की थी। राजस्वकर्मी पैमाइश करने के लिए गांव में पहुंचे। ग्राम सचिवालय में प्रधान चंद्रेश गुप्ता व पैमाइश करने वाली टीम बैठी थी। इस बीच जगमोहन व उनके परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। प्रधान चंद्रेश गुप्ता का आरोप है कि जगमोहन यादव ने अपशब्द कहते हुए उन्हें सचिवालय से बाहर जाने को कहा। इस पर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। चंद्रेश ने घटना की जानकारी डीएम, एसडीएम व अन्य अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंची। एसडीएम राजेश चौरसिया ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इसके बाद पुलिस बल की सुरक्षा में देर शाम तक पैमाइश होती रही।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह ने बताया कि गांव में चकबंदी प्रस्तावित है। प्रधान व दूसरे पक्ष के पूर्व ब्लाक प्रमुख व जगमोहन के भाई बृजलाल यादव के परिवार से मामूली कहासुनी हुई थी। पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई। वहीं प्रधान चंद्रेश गुप्त ने बताया कि उन्हें अपमानित किया गया है। पूर्व डीजीपी के भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजलाल यादव का कहना है किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हुआ। प्रधान के आरोप गलत और बेबुनियाद हैं। साभार एचटी।
![]() |
पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव, फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें