जौनपुर। थाना क्षेत्र गौराबादशाहपुर के राजेपुर गांव में शनिवार रात एक युवक को उसके सौतेले भाई ने धारदार हथियार व लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राजेपुर गांव निवासी जिलाजीत (25) व उसके सौतेले भाई के बीच भूमि व मकान बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। आरोप है कि शनिवार की देर रात जिलाजीत घर के बाहर दरवाजे पर सोया था। इस दौरान उसके सौतेले भाई ने जिलाजीत पर धारदार हथियार व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। भाई के हमले से जिलाजीत का सिर फट गया और वह बेहोश हो गया।
घटना की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वही घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ फरार हो गया। इस बाबत थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर रमेश कुमार ने बताया कि घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तहरीर मिलने मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साभार ए यू।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें