गाजीपुर। भारत ने शनिवार को ओमान की सलालाह में पुरुष हॉकी पांच एशिया कप के फाइनल मुकाबले में प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से हरा दिया। भारतीय टीम में सैदपुर क्षेत्र के भदैला गांव निवासी व मेघबरन स्टेडियम करमपुर के शान रहे पवन राजभर भी शामिल थे।
इसमें जीत की सूचना मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गयी। गांव व स्टेडियम में खिलाड़ियों ने जश्न मनाया।
सैदपुर क्षेत्र के भदैला निवासी खिलाड़ी पवन राजभर ने पांच एशिया कप में हॉकी में बेहतरीन खेला। मैच बराबरी पर रहा। लेकिन पेनाल्टी शूट आउट में में पाकिस्तान हार गया। जिसके साथ ही 2-0 से भारत की जीत हुई। इसकी सूचना मिलते मेघबरन स्टेडियम करम में कोच, प्रशिक्षिओं सहित प्रबंध समिति से जुड़े पदाधिकारियों में खुशी का माहौल रहा। हाकी के प्रशिक्षक इंद्रदेव ने बताया कि पुरुष हॉकी पांच एशिया कप के पहले पवन को हॉकी इंडिया की 33 सदस्यी कोर टीम के लिए भी चयनित किया जा गया था। इसके अलावा बीते एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान इंडोनेशिया व मलेशिया के खिलाफ उन्हें दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना जा गया है। मेघबरन स्टेडियम के प्रबंधक व पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा यह लम्हा हमारे गाजीपुर जिले को गौरवानित करने वाला है। स्टेडियम के संचालक अनिकेत सिंह ने बताया पिछले एक हफ्ते में मेघबरन सिंह महाविद्यालय के छात्र ललित उपाध्याय के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। साभार एचटी।
पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह,पवन राजभर,फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें