जौनपुर। जिले के लाल, सौरभ त्रिपाठी, ने दूसरी बार इस ENBA अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया है, और वे इंडिया न्यूज़ के प्रमुख शो "हाहाकार" के एंकर और प्रोड्यूसर हैं। उनका क्राइम शो करने का तरीका लोगों मे काफी चर्चित है, इसके साथ ही उनकी मीडिया जगत मे काफी अच्छी फैन - फॉलोइंग भी वही जिसके लिए उन्हें ENBA अवॉर्ड के साथ-साथ इंडिया न्यूज़ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों का आभार मिला है।
ENBA अवॉर्ड क्या है?
ENBA अवॉर्ड एक महत्वपूर्ण पत्रकारिता पुरस्कार है, जो टेलीविजन न्यूज़ इंडस्ट्री के पत्रकारों और उनके काम को प्रमोट करने का उद्देश्य रखता है। इस पुरस्कार का आयोजन इंडियन न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (ENBF) द्वारा किया जाता है और यह टेलीविजन न्यूज़ चैनल्स, न्यूज़ एंकर्स, और प्रोड्यूसर्स को उनके अद्वितीय काम के लिए सम्मानित करता है। साभार तन्मय बरनवाल।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें