चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग,मौके पर ही मौत,यात्री से बात करने लिए मांगा था मोबाइल

चलती ट्रेन से युवती ने लगाई छलांग,मौके पर ही मौत,यात्री से बात करने लिए मांगा था मोबाइल

जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर के सरायखेम के पास गुरुवार की रात जौनपुर-रायबरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार युवती चलती ट्रेन से कूद गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कूदने से पूर्व युवती ने किसी से मोबाइल पर बात की थी।

शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस छानबीन कर रही है।

यात्रियों के मुताबिक जौनपुर से रायबरेली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस जंघई स्टेशन पर पहुंची तो उसमें सवार युवती ने एक यात्री का मोबाइल मांगा और किसी को काल कर बात करने लगी। इसी दौरान करीब आठ बजे ट्रेन चल पड़ी और पूरी रफ्तार पकड़ ली।

घबराहट में युवती यात्री को उसका मोबाइल लौटाकर चलती ट्रेन से ही झाड़ियों में कूद गई। सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर शव वहीं पड़ा रहा। सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त न होने पर शव जिला अस्पताल भेजकर मोर्चरी में रखवा दिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि करीब 21 वर्षीय मृत युवती के शरीर पर जींस की पैंट व टी-शर्ट थी। उसी डिब्बे में यात्रा कर रहे चश्मदीद व्यक्ति के बताने पर घटना की वास्तविक जानकारी हो सकी है। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने