अयोध्या। सावन मेले के दौरान ड्यूटी कर लौट रही महिला मुख्य आरक्षी से सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हमले के आरोपी नसीम को एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर कर दिया गया, जबकि दो अन्य बदमाश घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
थाना पूराकलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर हुई मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा व दो अन्य सिपाही भी गोली लगने से घायल हुए हैं.
गौरतलब है कि सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था. महिला आरक्षी का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है. इस मामले के खुलासे के लिए यूपी पुलिस, यूपी एसटीएफ के साथ रेलवे भी लगी हुई थी. इतना ही नहीं इलाहबाद हाईकोर्ट ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था.
जानकारी के मुताबिक सभी बदमाश ट्रेन में लूटपाट करते थे. उस दिन महिला सिपाही से भी बैग लूटने की कोशिश हुई थी. विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था. अभी तक के पूछताछ में एनकाउंटर में घायल आज़ाद और विशंभर दयाल दुबे ने जो जानकारी दी है उसमें मामला लूटपाट से जुड़ा हुआ है.
क्या है पूरा मामला
30 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ एक महिला आरक्षी सरयू एक्सप्रेस की सामान्य बोगी में मिली था। अयोध्या जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस ने आरक्षी को अपने संरक्षण में लेकर पहले श्रीराम चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां हालत गंभीर होने पर सिपाही को दर्शन नगर मेडिकल कालेज भेजा गया था। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो महिला सिपाही को को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। आरक्षी की पहचान 45 वर्षीय सुमित्रा पटेल के रूप में हुई थी। वह सुलतानपुर जिले में तैनात हैं और सावन मेला ड्यूटी के लिए अयोध्या आ रही थीं। अयोध्या जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल में आरक्षी का आवागमन स्टेशन पर नहीं मिला था। घायल आरक्षी का अभी भी उपचार चल रहा है। सरयू एक्सप्रेस प्रयागराज से सुलतानपुर, अयोध्या होते हुए मनकापुर तक जाती है। आरक्षी के कपड़े अस्तव्यस्त थे। सिर पर किसी बड़े धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। गाल व आंख पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। साभार पीपीआई।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें