आजमगढ़। एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने शुक्रवार को मुहम्मदपुर विकास खंड कार्यालय में ग्राम प्रधान से 25 हजार रुपये रिश्वत लेते समय ग्राम विकास अधिकारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी कमरावां गांव में तैनात है। वह प्रधान से विकास कार्यों में कमीशन मांग रहा था।
कमरावां के प्रधान आरिफ ने दो दिन पूर्व भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसके गांव में तैनात ग्राम विकास अधिकारी विकास कार्यों में कमीशन के तौर पर 25 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। प्रधान की शिकायती पत्र पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन गोरखपुर से इंस्पेक्टर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम शुक्रवार को गंभीरपुर थाने पर पहुंची। इसके बाद शिकायतकर्ता प्रधान के साथ टीम के लोग दोपहर करीब डेढ़ बजे मुहम्मदपुर विकास खंड कार्यालय पहुंचे। आरिफ ने कमरावां गांव के ग्राम विकास अधिकारी को जैसे ही रिश्वत के 25 हजार रुपये थमाए, टीम के लोगों ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया। गंभीरपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर स्वतंत्र सिंह ने बताया कि पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी शशिकांत ग्राम दौलतपुर थाना मेंहनगर का निवासी है। एंटी करप्शन टीम ने उसे 25 हजार रुपये रिश्वत लेते समय पकड़ा है। टीम उसे गोरखपुर ले जाएगी। वहीं मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। उनके यहां सिर्फ फर्द की लिखापढ़ी की गई है। साभार एचटी।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी ग्राम विकास अधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें