पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, बीट दरोगाओं पर कसी पेंच

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का किया औचक निरीक्षण, बीट दरोगाओं पर कसी पेंच

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाॅ. अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को कोतवाली में औचक निरीक्षण करने के दौरान बीट दरोगाओं पर पेंच कसी। लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करने के बाद उन्होंने कहा कि समय से विवेचनाओं का निस्तारण करने के साथ ही क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित करें।

कोतवाली में बैठने के बजाय आप सब क्षेत्र में चक्रमण करें।
उन्होंने सीओ अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय से अपराध व अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्पडेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर, हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, तहसील दिवस पर जनसुनवाई शिकायत, समाधान दिवस की शिकायतें, गैंगस्टर रजिस्टर, गुंडा एक्ट में की गई कार्यवाही, सीसीटीएनएस आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज के इर्द-गिर्द पुलिस का बराबर चक्रमण होना चाहिए। अपराध अपराधियों के साथ ही शोहदों पर भी विशेष नजर रखी जाए। यदि कहीं से बच्चियों की कोई शिकायत आ रही है तो उसकी गंभीरता से लेना सुनिश्चित करें। साभार ए यू।

कोतवाली का निरीक्षण करते हुए एसपी जौनपुर 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने