वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमए जनसंचार के छात्र रामनरेश प्रजापति को मिलेगा अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमए जनसंचार के छात्र रामनरेश प्रजापति को मिलेगा अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एमए जनसंचार के छात्र रामनरेश प्रजापति को वर्ष 2023 के लिए अतुल माहेश्वरी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। जनसंचार विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर उन्हें यह पदक दिया जाएगा।

अमर उजाला के नवोन्मेषक स्व. अतुल माहेश्वरी की स्मृति में पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने वर्ष 2019 में स्वर्ण पदक देने की शुरुआत की थी। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों उन्हें यह गोल्ड मेडल मिलेगा। रामनरेश ने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र, विश्वविद्यालय के राज्यपाल द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों के समन्वयक प्रो.राकेश कुमार यादव को दिया है।

मीडिया प्रभारी डॉ.सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ.अवध बिहारी सिंह, डॉ. चंदन सिंह आदि गुरुजनों को दिया। बताया कि माता-पिता की सोच थी कि उनका बेटा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कैरियर तलाशे।

रामनरेश जनपद के सुईथाकला विकासखंड क्षेत्र के भेला गांव के निवासी हैं। उन्हें पढ़ाई करने में पिता अच्छेलाल प्रजापति तथा माता भगवान देई से काफी सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए जज्बा, जिद, दृढ़ निश्चय और कठिन परिश्रम सबसे महत्वपूर्ण है। पत्रकारिता के क्षेत्र में ऊंचाई हासिल करना सबसे बड़ा सपना है।

पत्रकारिता का जो मूल उद्देश्य है, लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करना, दबे कुचले, शोषितों और पीड़ितों की आवाज को प्रमुखता से उठाने का कार्य करेंगे। निष्पक्ष और पारदर्शितापूर्ण पत्रकारिता करके एक अलग पहचान बनाना लक्ष्य है। स्नातक के बाद उन्होंने वर्ष 2022 में पूविवि के जनसंचार में मास्टर्स डिग्री के लिए प्रवेश लिया। सत्र 2022-23 में उन्हें पत्रकारिता में सर्वाधिक 69.6 प्रतिशत अंक मिले हैं। इस आधार पर उनका चयन स्वर्ण पदक के लिए हुआ है। साभार ए यू।

रामनरेश प्रजापति,फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने