कासिमाबाद (गाजीपुर)। साजिदा उर्फ रिया यादव का मामला अब तूल पकड़ता जा रही है। बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली में डुमरांव उर्फ भटवालिया निवासी उसके अधिकारी पति धीरेंद्र कुमार यादव सहित परिवार के कुल पांच लोगों के खिलाफ मारपीट करने, घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।
अपने डेढ़ वर्ष की बेटी के साथ कोतवाली में शाजिदा उर्फ रिया यादव रो रही थी। कह रही थी आज मेरी बेटी एक बिस्कुट के लिए तरस रही है। जब हमारा परिवार खुशी से एक साथ रहता था। मैरे पति को उनके घर वालों ने बरगला दिया हैं। यही कारण है कि वह मुझे अपनाने से इंकार कर रहे हैं। अब मैं दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हूं। मैं कहां जाऊं क्या करूं यह समझ में नहीं आ रहा है।
पीड़िता ने बताया कि पिछले दिनों महिला प्रकोष्ठ में हुई सुनवाई के दौरान जब मेरे पति के परिवार के लोग कहीं चले गए तो धीरेंद्र ने बेटी को अपने गोद में लिया था। उसे कुछ खिलाने के लिए बीस रुपये दिए और हमसे हंस-हंसकर बातें करने लगे थे। इसी बीच उनका भाई आया और डांटने लगा था।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पीड़िता के पति धीरेंद्र कुमार यादव, उसके ससुर विजय शंकर यादव, सास श्यामधारी देवी, जेठ जितेंद्र यादव ,जेठानी पूनम देवी, देवर सत्येंद्र कुमार यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
------------
पति को अधिकारी बनाने में खुद के हाथ होने का दावा
शाजिदा उर्फ रिया यादव 21 सितंबर को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से दूसरी बार मिली थी। शिकायत करते हुए बताया था कि वह मिर्जापुर में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात धीरेंद्र कुमार यादव ने वर्ष 2017 में मेरा धर्म परिवर्तन कराकर मऊ के बनदेवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था। रिया यादव के अनुसार धीरेंद्र की पढ़ाई में उसने प्राइवेट नौकरी के साथ एनजीओ में काम करते हुए काफी मदद की थी। यही कारण रहा की धीरेंद्र उसे चाहने लगा और शादी कर लिया।
2019 में धीरेंद्र कुमार यादव जब जेई बना तो अपने साथ किराए के मकान में रिया यादव को सपरिवार रख लिया। इस समय डेढ़ वर्ष की बच्ची है और पांच माह की गर्भवती है। इस समय जेई धीरेंद्र कुमार यादव और उसके परिवार वाले रिया यादव को अपनाने से इंकार करने के साथ घर से निकाल दिया है। जबकि वहीं धीरेंद्र कुमार इससे इंकार करता रहा। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें