प्रेमिका से मिलने गए युवक पर दो युवकों ने पेट्रोल डालकर जलाया,हालत गंभीर,पिता की तहरीर पर केस दर्ज

प्रेमिका से मिलने गए युवक पर दो युवकों ने पेट्रोल डालकर जलाया,हालत गंभीर,पिता की तहरीर पर केस दर्ज

आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र में परासी ग्रामसभा के लक्ष्मीपुर मौजा में गुरुवार देर शाम संदिग्ध हाल में 19 वर्षीय युवक बुरी तरह झुलस गया। परिजनों का आरोप है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था।

दो युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। युवक को गंभीर हाल में मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के बड़े पिता ने दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी। सिधारी क्षेत्र में बेलनाडीह गांव निवासी 19 वर्षीय विमलेश राजभर का एक किशोरी से प्रेम संबंध है। परिजनों के मुताबिक मई में वह उसे लेकर मरदह (गाजीपुर) क्षेत्र में अपनी बुआ के घर चला गया था। किशोरी के परिजनों ने उसके खिलाफ सिधारी थाने में तहरीर दी थी। जानकारी होने पर वह प्रेमिका संग सिधारी थाने पहुंच गया। थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया था। तय हुआ था कि किशोरी के बालिग होने पर उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी जाएगी। इसके बाद विमलेश सूरत चला गया। कुछ दिन पहले वह घर आया था। विमलेश के बड़े पिता सूर्यनाथ राजभर का आरोप है कि उनके भतीजे की प्रेमिका इन दिनों जहानागंज क्षेत्र में अपनी ननिहाल में रह रही है। उसने फोन करके विमलेश को मिलने के लिए बुलाया था। गुरुवार शाम छह बजे वह उससे मिलने पहुंचा था। इस बीच, बाइक से आए दो युवकों ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। लोगों ने उसे मंडलीय अस्पताल पहुंचाया। उसके बड़े पिता सूर्यनाथ राजभर ने कहा कि दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। साभार एचटी।

Photo Credit, DB

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने