जौनपुर। जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में पुराने विवाद को लेकर गुरुवार की रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल एक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार सुमंत चौहान व रवि चौहान के बीच पैसे के बात को लेकर दो पक्ष में कहासुनी हुई. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर धारदार हथियार, लाठी डंडा लेकर टूट पड़े और इस जानलेवा हमले में एक पक्ष के अनुराग चौहान(25)पुत्र राजेश चौहान की मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इनमें पिता राजेश चौहान(45) और उनके पड़ोसी सुमन्त चौहान(24) की हालत गंभीर है. जबकि रविशंकर चौहान(25) घायल है. गंभीर रूप से घायल राजेश व सुमंत को वाराणसी रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है. वहीं मारपीट में घायल अन्य लोग पुलिस को देखते ही फरार हो गए.
घटना के संबंध में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरायख्वाजा थाना अंतर्गत गुरुवार की रात दो पक्षों रवि चौहान व पट्टीदार सुमंत चौहान के बीच मारपीट हो गई. मारपीट का कारण रवि चौहान, सुमन चौहान को अपने साथ लखनऊ में काम करने के लिए 23 अप्रैल को ले गया था. इस दौरान काम न मिलने तक सुमंत रवि के साथ रहा और अपने परिवारजनों को एक हजार रुपये भी सुमंत से दिलवाया था. इसी बात को लेकर गुरुवार को जब सुमंत ने रवि चौहान से 2200 रुपये उसके नगद और खाने के पैसा मांगा तो रवि के परिवार और सुमंत के परिजनों के बीच में मारपीट होने लगी.
इस दौरान बीच बचाव व मारपीट में शामिल एक युवक अनुराग को सूजे जैसी नुकीली चीज से सीने में चोट लग गई. इलाज के दौरान अनुराग की मौत हो गई है और दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिसमें एक को वाराणसी ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है, जबकि बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
उन्होंने बताया कि अनुराग की पत्नी के तहरीर पर आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अन्य विधि कार्रवाई की जाएगी. साभार यूके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें