डेंगू कब, क्यों होता है, : क्या है बचाव और उपचार ?डेंगू से संबंधित याद रखिए ये दस बातें,डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह

डेंगू कब, क्यों होता है, : क्या है बचाव और उपचार ?डेंगू से संबंधित याद रखिए ये दस बातें,डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह

न्यूज डेस्क। डेंगू कब, क्यों होता है, : क्या है बचाव और उपचार ?

डेंगू से संबंधित याद रखिए ये दस बातें👇

1 डेंगू एक वायरस जनित और मच्छर से फैलने वाला रोग है । ये पास बैठने या छुने से नहीं होता।

2 लगभग 90 प्रतिशत मामले सामान्य बुखार के होते हैं और बिना किसी खतरे के स्वतः ठीक हो जाते हैं । केवल 5-10 प्रतिशत मामलों में ही कुछ कॉम्प्लिकेशंस आती हैं।

3

सामान्य डेंगू बुखार की मियाद सात दिन होती है और हर मरीज़ को ठीक होने में लगभग इतना समय लगता ही है।

4 सर्दी लग कर तेज बुखार आना, शरीर में तेज दर्द, उल्टी, भूख ना लगना और कमजोरी सामान्य डेंगू के लक्षण है ।

5 बुखार 4-5 दिन तेज रहता और कई बार दवाऐ भी बेअसर होती हैं, चिंता ना करें, ठंडे पानी से पूरे शरीर पर पट्टी करते रहें ,

डॉ प्रवीण मक्कड़ सीनियर फिजिशियन श्रीगंगानगर

पैरासिटामोल का प्रयोग करें और सब्र रखें।

6 डेंगू की कोई भी विशेष दवा या वैक्सीन नहीं बनी है । लक्षणों के आधार पर ही दवाएँ दी जाती हैं। एंटीबायोटिक्स या अन्य दवाएँ नुकसान पहुँचा सकती हैं। पानी, अन्य तरल पदार्थ और पौष्टिक आहार लेते रहें।

7 डेंगू में 2 डब्ल्यूबीसी प्लेटलेट्स की मात्रा घटती है जो रोग के आखरी दिनों यानी पाँचवें, छठे सातवें दिन अधिक कम हो सकती हैं। 8 प्लेटलेट्स डब्ल्यूबीसी का कम होना रोग की सामान्य प्रक्रिया है, चिंता ना करें छठे सातवें दिन के बाद ये स्वतः ही बढ़ने लगती हैं।

9 प्लेटलेट्स चढ़ाने की आवश्यकता केवल उन्हीं मरीज़ों को ही पड़ती है जिनका प्लेटलेट काउंट 10000-20000 ही रह जाये या किसी अंग से बहना शुरू हो जाये । खून

10 लगभग 10 मामलों में खतरा हो सकता है. बीपी कम होने, ब्लीडिंग होने या बहुत अधिक उल्टी आदि होने पर अपने चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें। और सबसे जरूरी बात, मच्छरों से बचाव रखें ताकि डेंगू हो ही ना।

डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह,वरिष्ठ चिकित्सक

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने