दबंगों ने असलहा दिखाकर विवादित जमीन पर कर रहे कब्जे को पुलिस ने रोका

दबंगों ने असलहा दिखाकर विवादित जमीन पर कर रहे कब्जे को पुलिस ने रोका

शाहगंज (जौनपुर)। कौड़िया गांव में बृहस्पतिवार को स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने असलहा दिखाकर विवादित जमीन कब्जा करने का प्रयास किया। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा से किया।

एसपी के आदेश पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कब्जा कर रहे 12 लोगों समेत मौके से जेसीबी, स्कार्पियो, ट्रैक्टर व कई बाइक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुटी रही।
क्षेत्र के कौड़िया बाजार स्थित विवादित जमीन को लेकर गांव निवासी हीरालाल विश्वकर्मा व छताई गांव निवासी एक व्यक्ति से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। इसमें न्यायालय ने मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने के लिए स्थगन आदेश जारी किया था। आरोप है कि बृहस्पतिवार की सुबह विपक्षियों ने करीब 40-50 की संख्या में जेसीबी, ट्रैक्टर के साथ पहुंचकर विवादित जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने असलहा से आतंकित कर मारपीट की। घटना से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। पीड़िता द्वारा घटना की जानकारी पहले पुलिस को दिया गया। स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने के कारण पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पहुंची पुलिस ने कब्जे को रोक दिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 12 लोगों को हिरासत में लेते हुए मौके से तीन स्कार्पियो समेत बाइक, जेसीबी, ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम द्वारा कागजों का अवलोकन किया जा रहा है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने