स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने गई किशोरी की इंजेक्शन लगाने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने गई किशोरी की इंजेक्शन लगाने से मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के न्यू स्वास्थ्य केंद्र नगसर में गुरुवार को खुजली होने पर एक किशोरी परिजनों के साथ इलाज कराने गई। इस दौरान वहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मी ने किशोरी को दवा देने के साथ ही इंजेक्शन लगाया।

परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद किशोरी अकड़ने लगी और मौत हो गई। इसके बाद वह अस्पताल पर हंगामा करने लगे। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

तहरीर के अनुसार बहादुरपुर निवासी राजू राजभर अपने 12 वर्षीय पुत्री साधना को लेकर खुजली की दवा लेने नगसर न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा। वहां तैनात एक स्वास्थ्य कर्मी उसकी पुत्री को दवा देने के बाद इंजेक्शन लगाया, जिससे थोड़ी देर बाद उसके बदन में अकड़न होने लगी। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई। बच्ची के मौत की सूचना मिलते ही बड़े पैमाने पर ग्रामीण अस्पताल पहुंचकर घेराव करते हुए नगसर असावं मार्ग को जाम कर दिए। आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक नगसर राजेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचकर भीड़ पर काबू पाया और समझाकर जाम समाप्त कराया। तहरीर मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अभिषेक यादव ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उसकी मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उसके उपरांत बाद उचित कार्यवाही की जाएगी। भीड़ व मौके की नाजुकता को देखते हुए सीओ जमानिया विधिभूषण मौर्य भी थाने पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक थाना नगसर राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने