जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के फोरलेन बाईपास स्थित फत्तूपुर गांव में बुधवार की रात बाइक सवार युवक को मारपीट कर बदमाशों ने उसकी बाइक लूट लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खुटहन थाना क्षेत्र के धिरौली गांव निवासी दुर्गेश यादव बाइक से अपने ननिहाल सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सिरकिना गांव जा रहा था।
जैसे ही वह पीली नदी पुल के दो सौ मीटर पहले पहुंचा था कि दो बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक पीछे से एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर डंडे से वार कर दिया। दुर्गेश बाइक लेकर गिर गया। उसके गिरते ही दोनों बदमाश उसकी बाइक स्प्लेंडर प्लस यूपी 62 सीडी 6592 लेकर फरार हो गए। भुक्तभोगी ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दिया है। उसका आरोप है कि पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। उधर प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय का कहना है कि इस तरह बाइक लूट की कोई सूचना मुझे नहीं मिली है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें