गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र शादियाबाद के डुमरांव उर्फ भटवालिया निवासी शाजिदा उर्फ रिया यादव और धीरेंद्र कुमार यादव की शनिवार को कोतवाली में पेशी हुई।
रिया यादव को धीरेंद्र अपनी पत्नी मानने से इनकार करता रहा। इस मामले को 25 सितंबर को महिला शिकायत प्रकोष्ठ में स्थानांतरित कर दिया गया था।
शाजिदा उर्फ रिया यादव 21 सितंबर को पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह से दूसरी बार मिलकर धीरेंद्र कुमार यादव की शिकायत करते हुए बताया था कि वह मिर्जापुर में सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर है। वर्ष 2017 में मेरा धर्म परिवर्तन कराकर मऊ के बनदेवी मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया था।
रिया के अनुसार धीरेंद्र की पढ़ाई में उसने प्राइवेट नौकरी के साथ एनजीओ में काम करते हुए काफी मदद की थी। यही कारण रहा की धीरेंद्र उसे चाहने लगा और शादी कर ली। वर्ष 2019 में धीरेंद्र जब जेई के पद पर आसीन हुआ तो अपने साथ किराए के मकान में रिया यादव को सपरिवार रख लिया।
उसकी एक डेढ़ वर्ष की बच्ची है तथा पांच माह की गर्भवती है। इस समय जेई धीरेंद्र कुमार यादव और उसके परिवार ने रिया यादव को अपनाने से इनकार करने के साथ घर से निकाल दिए है। अपना बच्चा होना भी स्वीकार नहीं कर रहे हैं। उसने अपने पक्ष में फोटो और वीडियो रखे।
इधर पुलिस ने मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन जेई धीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इससे हमारी शादी ही नहीं हुई है। यह हमारे बच्चे नहीं है। दोनों पक्षों में जब बात नहीं बनी तो मामला 25 सितंबर को महिला प्रकोष्ठ को स्थानांतरण कर दिया। अब दोनों की पेशी महिला प्रकोष्ठ में होगी। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि समझाने- बुझाने के बाद भी मामला निस्तारित नहीं हो सका। ऐसे में प्रकरण महिला प्रकोष्ठ में भेज दिया गया है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें