जौनपुर । जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के पॉलीटेक्निक चौराहे के पास स्थित एक होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी की छत आज देर शाम गिर जाने के कारण उसमें दवा लेने आये एक महिला सहित तीन लोग लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गये।
चिकित्सक की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद वहां नागरिकों की भारी भीेड़ एकत्र हो गयी है।
पुलिस के अनुसार पॉलीटेक्निक चौराहे के निकट डॉ़ मुख्तार अब्बास की पुरानी होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी है, जहां शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे कई मरीज आये थे।
चिकित्सक दवा दे रहे है कि अचानक छत गिर गयी और मलबे में दबकर चिकित्सक डॉ़ मुखतार अब्बास, एक महिला तथा पुरूष मरीज घायल हो गये।
घटना के बाद आस पास के दुकानदार पहुंच कर किसी प्रकार को घायलों को निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। बताते हैं कि डिस्पेन्सरी के बगल में एक दुकान का निर्माण चल रहा है।
गहरी खुदाई कराकर अण्डर ग्राउण्ड बनवाया जा रहा है ,जिसके कारण सटी हुई उक्त डिस्पेन्सरी की दीवार और छत कमजोर होकर धराशायी हो गयीं। साभार 24 जी.ओ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें