गाजीपुर। कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के सिधाघाट चट्टी पर 29 अगस्त को दिनदहाड़े जन सेवा केंद्र संचालक अजीत साहनी को गोली मारने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
उसका चालान कर जेल भेज दिया गया।
कासिमाबाद सब इंस्पेक्टर रोहित राज यादव ने बताया कि कुतुबपुर एक्सप्रेसवे पुलिया के नीचे सुबह पांच बजे गस्त कर रहे थे। जहां से एक अपराधी अजय यादव पुत्र विजय यादव निवासी ग्राम कोडरी घुरहा बंदा थाना मरदह को गिरफ्तार कर किया। जिसके पास से 315 बोर के कारतूस के साथ एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अजय यादव से पूछताछ में बताया कि उसने अभियुक्त हिमांशु यादव उर्फ गोपाल यादव पुत्र रामचंद्र निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर, मऊ भी शामिल था। अजय यादव के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर,मरदह तथा कासिमाबाद में लगभग एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त अजय यादव को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल सनोज यादव व कांस्टेबल अनुराग वर्मा प्रमुख रहे। साभार एचटी।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें