जमीनी विवाद में हुई महिला के हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

जमीनी विवाद में हुई महिला के हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पंडित नगीना स्मारक महाविद्यालय मार्ग पर जमीनी विवाद में एक दिन पूर्व महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के परिजनों ने पांच आरोपियों के खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के तीन घंटे बाद इलाज के दौरान महिला शीला देवी की मौत हो गई थी।

पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में घटना के मुख्य आरोपी अतुल पांडेय के बाएं पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।मामले में मृतका के परिजनों ने स्वामीनाथ पांडेय, अतुल पांडेय, विपुल पांडेय, विवेक पांडेय और मुस्कान पांडेय के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के चार आरोपियों को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया था। जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था
रौनापार थाने की पुलिस देर रात सुरौली ब्रेकर के पास संदिग्ध को रोका तो संदिग्ध जिसने हथियार छिपाकर रखा था। पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कंट्रोल फायरिंग में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी। आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी लाटघाट भेजा। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और घटना में उपयोग चाकू भी बरामद किया है।

पूर्व में हो चुकी है चार आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों में स्वामीनाथ पांडेय, विपुल पांडेय, विवेक पांडेय और मुस्कान पांडेय हैं। एक दिन पूर्व जिले के एसपी अनुराग आर्य ने घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के साथ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी। पुलिस ने घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साभार डीबी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने