ब्लङ जाच कराने के नाम पर धन उगाही का खेल,परिजनों ने किया हंगामा

ब्लङ जाच कराने के नाम पर धन उगाही का खेल,परिजनों ने किया हंगामा

जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सिद्धिकपुर में पैथोलाजी विभाग में शुक्रवार को पैसे की मांग किए जाने का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों ने हंगामा शुरु कर दिया। सूचना पर सरायख्वाजा थाने की पुलिस व मेडिकल कालेज के प्राचार्य पहुंच गए । किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया।

जानकारी के अनुसार पैथोलॉजी विभाग में ब्लङ जाच कराने सिद्धीकपुर की महिला सुभावती व गुड़िया निवासी मंगतपुर के मेडिकल कालेज में पहुची थी। पैथोलाजी सेंटर पर पर्चा लेने के बाद जांच केन्द्र पर पहुंची महिलाओं का आरोप है कि जांच करने के नाम पर उनसे पैसों की मांग की गयी। तीन तीन सौ रुपए जांच के नाम पर लिया गया। परिजनों को मालूम हुआ तो वह मेडिकल कालेज में पहुंच गए। मेडिकल कालेज में हंगामा शुरू कर दिए। जानकारी प्राचार्य डाक्टर शिवकुमार को हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच गई और मरीजो का गुस्सा देखकर पुलिस व प्राचार्य ने बीच बचाव किया । किसी तरह भीड़ को समझाया बुझाकर शांत कराया। इस दौरान डाक्टर शिवकुमार ने कहा कि जो पैसा लिया उसके साथ उचित कार्रवाई होगी । इसके बाद पैथोलॉजी सेंटर के पैसा लेने वाले कर्मचारियों ने मरीजों का पैसा वापस किया और इसके बाद मामला शांत हुआ । यह चर्चा है कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड जांच व दवाओं के नाम पर पैसा वसूली की जाती है। बाहर एक निजी मेडिकल स्टोर पर दवाओ के लिए पर्ची लिखी जाती है। मरीज को उसे मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए मजबूर किया जाता हैं जिसकी शिकायत मरीज ने आनलाइन कर दिया। साभार एचटी।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने